गोंडा। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शहर के गीता इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा बृहद रूप से वृक्षारोपण करते हुए उपस्थित सभी छात्रों को चॉकलेट बांटी गई। क्लब के अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन अजीत सिंह सलूजा, लायन डा. मृणाल पांडे, लायन डा. के.के. मिश्रा, लायन अरविंद श्रीवास्तव, लायन पवन जायसवाल, लायन दीपक गुप्ता, लायन राजीव अग्रवाल, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन श्रवण अग्रवाल आदि के साथ-साथ स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम अग्रवाल, प्रबंधक आरके अग्रवाल, सह प्रबंधक विमल राय द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर वचन लिया कि जितने भी वृक्ष आज रोपित किए गए हैं, उनकी पूरी तरह देखभाल व सुरक्षा की जाएगी, एक भी पेड़ को सूखने नहीं दिया जाएगा। स्कूल के सभी छात्रों को ग्राउंड में बुलाकर उन्हें चाकलेट देते हुए संकल्पित एवं प्रोत्साहित किया गया कि सभी बच्चे एक पेड़ मां के नाम के तहत अपने-अपने घरों में जरूर लगायें और दूसरों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी करें।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal