बदलता स्वरूप गोण्डा। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन गोंडा द्वारा रामायण आधारित दो दिवसीय बालरंग उत्सव कार्यक्रम जे पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भीखनापुर तरबगंज गोंडा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 27 जुलाई 2024 को वरिष्ट स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता मिश्रा एवं एस सी पी एम ग्रुप ऑफ अस्पताल एवं कॉलेज की प्रबंध निदेशिका अलका पांडे द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा रामायण का मंचन किया गया तथा स्थानीय लोकगीत कलाकार शेफाली पांडे एवं उनके ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा रामायण पर आधारित चित्रण एवं रामायण पर आधारित झांकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया एवं बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर के के मिश्रा, प्रधानाचार्य सुमन पांडे, उप प्रधानाचार्य सरिता मिश्रा एवं विद्यालय के अध्यापक तथा बच्चों के अभिभावकों समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
