डेंटल पार्क क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

बदलता स्वरूप गोंडा। रविवार को शहर के स्टेशन रोड पर स्थित डेंटल पार्क नामक डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन डॉ पीयूष के पिता पूर्व बैक मैनेजर बृजेश श्रीवास्तव एवं माता लता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान सीआरओ महेश प्रकाश, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ जय गोविन्द, एसडीएम अशोक गुप्ता, जिलाधिकारी ओएसडी शिव राज शुक्ला साथ में मौजूद रहे। डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर पीयूष रंजन ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि डेंटल क्लिनिक मंडल का पहला अत्याधुनिक उपकरण द्वारा प्रथम रजिस्टर्ड डेंटल क्लिनिक है एवं उन्होंने क्लिनिक को आयुष्मान योजना से जोड़ने की सलाह दिया। उद्घाटन के दौरान सभी सहयोगी एवं मित्रगण मौजूद रहें।