बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों में कम ग्रेड प्राप्त योजनाओं की सम्बन्धित विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की योजनाओं की रैंकिंग कम पायी गई है। उन योजनाओं से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी दायित्व बोध के साथ कार्य करके सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में आपेक्षित सुधार लाएं और विकास कार्यक्रमों में तेजी लाकर जनपद की रैंकिंग बढ़ाने हेतु विशेष बल दिया जाए। यदि किसी भी विभागीय अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पायी गई तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि माह जून, 2024 में जनपद श्रावस्ती को विकास कार्यों एवं राजस्व के सम्बन्ध में 43 वीं रैंक है। जिसमें कुल 77 कार्यक्रमों में से 29 कार्यक्रमों में बी, सी, डी व ई ग्रेड प्राप्त हुए हैं। बी, सी, डी व ई ग्रेड से सम्बन्धित विभागों में ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं सिंचाई एवं जल संसाधन के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विकास कार्यों की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिये।
माह जून, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में 5वां राज्य वित्त आयोग (पंचायतीराज) टॉप 04, मत्स्य उत्पादन (मत्स्य विभाग) टॉप-03, आई०सी०डी०एस० (पोषण अभियान) टॉप-02 और नई सड़कों का निर्माण (लोक निर्माण विभाग) टॉप-02 हैं। माह-जून, 2024 में प्रदर्शित योजनाओं में से प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (कृषि विभाग) बॉटम-04, पी०एम० कुसुम (कृषि विभाग) बॉटम-04, डी0सी0 एन०आर०एल०एम० बैंक क्रेडिट लिंकेज (ग्राम्य विकास) बॉटम-03, सड़क निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण) बॉटम-01 एवं ओ०डी०ओ०पी० वित्त पोषण योजना (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम) बॉटम-01 हैं।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय जायसवाल सहित सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।