बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद में हो रही बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में सभी स्थाई एवं अस्थाई गौ आश्रय स्थलों को नियमित स्वयं जाकर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र पर निराश्रित गौवंशों को दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में गहनता पूर्वक परीक्षण करें, तथा परीक्षणों उपरांत वहां पर भूसे की व्यवस्था, हरे चारे की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, तथा गौ आश्रय स्थलों के अंदर जल भराव की व्यवस्था एवं वहां पर नियमित तैनात रहने वाले कर्मचारी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी की जाए, तथा उनको यह निर्देश दिया जाय कि गौ आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं की बराबर देखभाल करते रहे तथा समय-समय पर उच्च अधिकारियों को वहां की स्थिति के संबंध में जानकारी भी देते रहें, और किसी भी पशु को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाय, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गये। उन्होंने बताया है कि बरसात के दौरान जनपद के एक या दो गौशालाओं में थोड़ा बहुत पानी भरने पर कुछ पशु फिसल कर गिर गए थे, जिसके लिए तुरंत संबंधित पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया। परंतु किसी भी पशु को दिक्कत नहीं हुई है।जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने अपने क्षेत्रों के गौशालाओं का निरीक्षण करते रहे, तथा उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal