बदलता स्वरूप गोण्डा। नगर पालिका परिषद गोण्डा के अंतर्गत स्थित मण्डे नाला की सफाई अब दोबारा कराई जाएगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड-1 को तीन दिन के भीतर नाले की पुनः सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। पहली सफाई के बाद भी सड़क के किनारे पानी जमा होने के कारण यह कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नाले की सफाई करते हुए पानी निकासी में आ रही अवरोधों को हटाया जाए ताकि निर्बाध रूप से पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके और आबादी वाले क्षेत्र में जलभराव न हो। गौरतलब हो कि गोण्डा नगर का मण्डे नाला नगर क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के जल निकासी का मुख्य साधन है। पिछले कुछ वर्षों से इस नाले के आसपास अतिक्रमण की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके कारण सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इसका खामियाजा शहर की एक बड़ी आबादी को भुगतना पड़ता है। पिछले वर्षों में बारिश के दौरान इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों इस नाले के आसपास से अतिक्रमण हटाने और सफाई कराने के निर्देश दिए थे। सफाई कराई भी गई, लेकिन अब भी सड़क के किनारे जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते दोबारा सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal