बदलता स्वरूप गोण्डा। समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के नेताओं कार्यकर्ताओं के शिष्ट मंडल ने बुधवार को पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे के नेतृत्व में लखनऊ जाकर नेता विपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को उनके आवास पर जाकर बधाई दी। इस मौके पर श्री चौबे ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय के नेतृत्व में पार्टी विधायक विधानसभा में जनहित के सवाल प्रमुखता से उठा सकेंगे। शिष्ट मंडल में शामिल पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से सड़क और पुलिया क्षतिग्रस्त होने का प्रकरण नेता विपक्ष के सामने रखते हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का आग्रह किया। नेता विपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने शिष्ट मंडल के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अनवरत संघर्ष करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। शिष्ट मंडल में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, अंकित पाण्डेय व रमेश भी शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal