बदलता स्वरूप गोंडा। कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका परिषद गोंडा की अध्यक्ष उज्मा राशिद को शत्रु संपत्ति मामले में आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया गया था। परन्तु हाईकोर्ट के आदेशानुसार अध्यक्ष के चीज हुए सभी पावर को पुनःबहाल कर दिया गया है। जिस पर उनके समर्थकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आखिरकार जीत सत्य की ही हुई, झूठे मामले में केवल परेशान किया जा सकता है। इस मौके पर उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लग गया। बताते चलें कि बीते दिनों शत्रु सम्पत्ति में हुए विवाद पर एफ.आई.आर.दर्ज हुई थी जिसमें लगभग 22 दिनों तक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोंडा उज्मा राशिद को जेल मे रहना पड़ा था। पालिकाध्यक्ष को कोर्ट से जमानत मिलने पर हाईकोर्ट मे एक याचिका अध्यक्ष की ओर से दायर की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट खंडपीठ ने उक्त मुकदमें मे कोई साक्ष्य न मिलने पर मामले को खारिज करते हुए शत्रु सम्पत्ति को भी पुनः खोलने का आदेश दिया है। वहीं पालिकाध्यक्ष के वित्तीय प्रशासनिक पावर को पुनः बहाल करने का भी आदेश दिया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal