भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में मंत्री जनक का हुआ स्वागत

ईं आरके जायसवाल
बदलता स्वरूप बिहार, मधुबनी। भाजपा जिला कार्य समिति के बैठक मधुबनी में वुधवार को किया गया। जिसमें सैकड़ों बरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक का संचालन शंकर झा के अध्यक्षता में सुचारू रूप से किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री व एससी एसटी कल्याण विभाग के अध्यक्ष जनक का स्वागत के साथ-साथ हार्दिक अभिनन्दन किया गया। बैठक में शामिल होने वालों में बिनोद नारायण झा बिधायक सह पूर्व मंत्री बेनीपट्टी, रामप्रीत पासवान पूर्व मंत्री सह बिधायक राजनगर, बिधायक अरुण शंकर प्रसाद, बिधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, बिधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, जिला संगठन प्रभारी राम कुमार राय व किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर नुनु सहित जिला के सभी स्तर के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।