*बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके कब्जे से दो सिलेंडर भी बरामद हुआ है। ज्वाली सिंह उ0प्रा0 वि0 परेड सरकार झंझरी थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा थाना को0 कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय परिसर में बने रसोईघर से 02 गैस सिलेण्डर भारत कम्पनी चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना को0नगर में द्वारा मु0अ0सं0- 569/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई था। आज थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्तों सुनील पाण्डेय व वैभव त्रिपाठी उर्फ मैगी को कचेहरी टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद गैस सिलेण्डर भारत कम्पनी का बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal