**बदलता स्वरूप गोण्डा। शिवनाथ पुत्र स्व0 सलहूराम निवासी गायत्रीपुरम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दिया गया कि दिनांक 09/10 जुलाई 2024 की रात्रि को मेन गेट व कमरों का ताला तोड़कर कीमती समान आज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है तथा वादी अशोक कुमार कनौजिया निवासी ग्राम रानीपुरवा थाना कोतवाली नगर जिला गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया की दिनाकं 09.07.2024 को उसके घर का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती समान चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार दिनाकं 27.04.2024 को वादी यशवन्त सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी नाथनगर बड़गाँव, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया की उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा कीमती समान चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी व सर्विलांस टीम सहित कई टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त नौरंगी चौहान पुत्र सोभाराम चौहान निवासी कालीपुरवा मौजा गौड़रिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 18 जोड़ी पायल सफेद धातु, 07 जोड़ी विछुआ सफेद धातु, 01 अदद सफेद धातु का सिक्का, 01 अदद सफेद धातु का सुपाड़ी, 02 अदद सफेद धातु मछली, 04 अदद अगूठी पीली धातु, 03 जोड़ी बाला पीली धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ी टप्पस पीली धातु व चोरी की 1,83,500/- रूपये नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा एक संगठित गिरोह है आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों के घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अप्रैल माह के अतिम सप्ताह में सेमरानाथ नगर में, दिनांक 09.07.2024 को रानीपुरवा में, दिनांक 10.07.2024 को गायत्रीपुरम में, दिनांक 08/09.07.2024 की रात्रि थाना कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत कमालपुर के दो घरों में अपने सहयोगियों के साथ चोरी किया था इसी प्रकार दिनाकं 15/16.06.2024 को थाना को0मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम वेहलनिया में एक घर में घुस कर जेवरात व नकदी की चोरी की थी । इसी प्रकार इन लोगो द्वारा जनपद बहराइच में भी कई चोरी की गयी थी। अभियुक्त नौरंगी के विरुद्ध चोरी आदि भिन्न भिन्न धाराओं में आस पास के जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal