महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया एवं जिनके संरक्षण में मुईद खां द्वारा इस बलात्कार को अंजाम दिया गया, ऐसे स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। कल पीड़ित परिवार से अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की व आज जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपकर तत्काल कठोरतम कार्यवाई की मांग की। प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि अयोध्या देश का हृदय है ऐसे स्थान पर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कल अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, लंबे समय से अत्याचार का शिकार हो रहे परिवार की बेबशता मन को बेहद आहत करती है प्रशासन को ऐसे कुकृत्य पर कठोर कार्यवाई के साथ एक मिशाल प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाएं। विभाग सयोंजक शशांक सिंह विद्यार्थी ने कहा प्रकरण में भदरसा चौकी इंचार्ज व स्थानीय थानाध्यक्ष को 30 घंटे तक एफआईआर दर्ज न करने व लंबे समय तक दोषियों को संरक्षण देने के आरोप में तत्काल निलंबित किया जाए एवं मुईद खान की अवैध संपति को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर चलाकर समाप्त किया जाए। प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता रोहित सिंह बाबू बृजेश वर्मा कर्मवीर सिंह अभय सिंह अवनेंद्र सिंह,अंकुर सिंह पुष्कर मिश्रा ,अश्वनी पांडेय राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य ऋषभ गुप्ता, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक नवीन आज़ाद दुबे, प्रांत sfd सयोंजक शिवम मिश्रा,मानवेंद्र प्रताप सिंह,किशन सिंह ,महेश पांडेय,प्रियांशु तिवारी रितिक सिंह,मोहित साहू आयुष सिंह कुंदन,प्रखर सिंह ,यश पांडेय,आदित्य सिंह,उत्कर्ष पांडेय ,सिद्धार्थ तिवारी,सुमित शुक्ला रत्नेश सिंह दुर्गेश तिवारी आदर्श चतुर्वेदी अनुराग शुक्ला,आकाश रंजन रचित मिश्रा,हर्षित पांडेय विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी, महानगर संगठन मंत्री राजवर्धन सहित तमाम कार्यकर्ता रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal