बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है कि सरकार के मंशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, शहीद स्मारकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रत्येक घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त को डिजिटल माध्यम से सभी जनपद वासियों को आमंत्रण पत्र भेजकर शुभारंभ किया जाएगा। 12 अगस्त को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रध्वज फहराने/लगाने के बारे में बताया जाएगा, वहीं समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रैली/प्रभात फेरी का आयोजन कर हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया जाएगा। 13 अगस्त को जनद के समस्त विकास खण्डों में स्थित स्मारकों पर 75 दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा तथा लोगों को हर घर तिरंगा की शपथ दिलायी जाएगी। उन्होने यह भी बताया कि 13 से 15 अगस्त, 2024 के बीच जिले में झण्डा संहिता की अनुसार तिरंगा झण्डा लगाया/फहराया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराया जाना है। सभी आवासीय भवनों पर राष्ट्र ध्वज 3ः2 आकार का लगाया जायेगा। झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा/सूती/पॉलीस्टर/ऊनी/सिल्क आदि हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम प्रधानों के माध्यम से तथा नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों के माध्यम से हर घर को झण्डा उपलब्ध कराया जाय। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डा लगाने/फहराने के अवसर पर झण्डागीत एवं राष्ट्रगान गायेंगे। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नही जायेगा। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रभात फेरी स्थल, पार्कों एवं शहीद स्मारकों में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की जाय। सरकारी कार्यालयों/पंचायत भवनों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाय। समस्त राजकीय भवनों यथाः-स्कूलों, पंचायत भवनों, ऑगनवाडी केन्द्रों, इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर विशिष्टजनों को आमंत्रित कर 15 अगस्त, 2024 को प्रातः 8 बजे तिरंगा झण्डा फहराया जाय। हर घर तिरंगा से सम्बन्धित सेल्फी/रील्स/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइट harghartiranga.com पर आम जनमानस को अपलोड करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम की प्रभावी समन्वय हेतु की गई कार्यवाही की अद्यतन रिपोर्ट https://culturalevents.in पर गूगल लिंक के माध्यम से अपलोड की जाए।बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी आधीकारी नगर पालिका डॉ0 अनिता शुक्ला, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
