बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील के पास व कर्नलगंज कोतवाली के सामने स्थित गोण्डा -लखनऊ राजमार्ग पर रविवार की दोपहर में सड़क दुर्घटना में तीन नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में आदर्श अवस्थी 18 वर्ष, निखिल शुक्ला 18 वर्ष तथा नितिन अवस्थी 16 वर्ष शामिल हैं, जो अवस्थी पुरवा सालपुर धौताल कोतवाली देहात के रहने वाले बताए जाते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal