महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में तुलसी नगर वार्ड के अंतर्गत रामानंद मोहल्ले में सिद्ध पीठ सिया रमण कुंज मैं महंती समारोह में अयोध्या धाम के प्रमुख संत महंत ने जय नारायण दास चेला स्वर्गीय अयोध्या दास को चद्दर कंठी देकर सर्वसम्मति से मंदिर की जिम्मेदारी सौपी। नव नियुक्त मंहथ जय नारायण दास ने उपस्थित संत महंथो का स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए । सिद्ध पीठ सिया रमण कुंज के नवनियुक्त महंत ने पत्रकारों को बताया स्वर्गीय गुरुजी अयोध्या दास के दिखाएं मार्ग पर चलकर सनातन धर्म की रक्षा की। गौ सेवा संत सेवा बंदर सेवा इत्यादि में कोई कमी नहीं आने पाएंगे उक्त कार्यक्रम में महंत अर्जुन दास महंत रामकुमार दास नागा राम लखन दास वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुमार मौर्य, संत दास आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal