बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व मे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा अघोषित विद्युत कटौती से किसान, विद्यार्थी, कामगार सब परेशान हैं अपराध बढ़ा है उत्पादन कम होने से मंहगाई चरम पर है किसान के खेतों में धान की रोपाई नहीं हो पा रही है।साथ ही पुरानी और जर्जर लाइनों के चलते आपूर्ति नहीं हो पा रही है ट्रांसफार्मर तक बदलने में हफ्तों लग रहा है। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई की जर्जर लाइन खंभों को दुरुस्त कर शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति सुनशिश्चित की जाए। इस अवसर पर शिव कुमार दुबे, सगीर खान, प्रद्युम्न शुक्ला, ओम प्रकाश सोनकर,विनय प्रकाश त्रिपाठी, शुक्ला प्रसाद शुक्ला सभासद शाहिद अली कुरेशी, अब्दुल सईद, वसीम सिद्दीकी, चांद खान, अविनाश मिश्रा, मोहमद सलीम , अबसार अहमद, राम तेज यादव, अभिमन्यु सोनकर, जानकी प्रसाद सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
