**बदलता स्वरूप मुंबई। बिहार के बैशाली जिले का एक साधारण अभियंता रंजन उमाकृष्ण कुमार द्वारा निर्देशन में निर्मित लधु फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर तक पहुंचेगा यह कोई सोचा भी नहीं था। वहीं अब संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्मित नई फिल्म में असिस्टेंट निर्देशक के रूप में रंजन उमाकृष्ण कुमार ने साइन किया है। निर्देशक ईं रंजन उमाकृष्ण कुमार ने हमारे सहयोगी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म कि शुटिंग अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और अगले बारह महीनों में पूरी कर ली जाएगी। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट भी मौजूद रहेंगी। गौरतलब हो कि एमआईटी मुजफ्फरपुर के पूर्वती छात्र रहे अभियंता रंजन उमाकृष्ण कुमार के निर्देशन में निर्मित डिप्लोमा फिल्म “चंपारण मटन” को ऑस्कर (छात्र अकादमी पुरस्कार 2023) के लिए नामांकित किया गया था और छात्र श्रेणी में सेमीफाइनलिस्ट में से एक बनने के बाद दुनिया भर में चर्चा हुई। उसके बाद उनकी फिल्म बीजिंग, चीन में अंतर्राष्ट्रीय छात्र फिल्म और वीडियो महोत्सव में शुरुआती फिल्मों में से एक थी। उनकी फिल्म स्टुअर्टगार्ट भारतीय फिल्म महोत्सव, जर्मनी और नॉटिंघम विश्वविद्यालय, नॉटिंघम में भी दिखाई गई और यह फिल्म अभी भी दुनिया भर के विभिन्न प्रतिष्ठित समारोहों में चल रही है और उन्हें कई विश्वविद्यालयों द्वारा व्याख्यान देने या अतिथि संकाय के रूप में बुलावा लगातार आ रहा है।निर्देशन ईं रंजन कुमार के इस असाइनमेंट को लेकर उनके चाहने बाले जहां बहुत उत्साहित हैं वहीं उनके शुभचिंतकों व एमआईटी के प्रधानाचार्य श्री एम के झा, पूर्व प्रधानाचार्य श्री सीबी महतो, सहित पूर्वती छात्र प्रो राजीव रंजन, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, भोला सिंह भारती, विदुर कान्त झा, विधायक ललन कुमार, जयनेन्द्र कुमार, अभया नन्द ठाकुर, प्रसन्ना पंडित, अर्शद, हेमंत कुमार, दयाशंकर, श्याम कुमार साह, शत्रुंजय बरनवाल, शिवजी जायसवाल, हिमांशु शेखर, रंजीत कुमार जायसवाल, अमित कुमार, अरविन्द सिंह, शरद, चंदन कुमार, गौरव रस्तोगी, विवेकानंद जायसवाल व रितेश रिंकू आदि ने बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं दी और अभी यह सिलसिला जारी है।
