बदलता स्वरूप गोण्डा। रक्तदान महादान अभियान के तहत पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा एसपीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक में 20 यूनिट रक्तदान किया गया। बताते चलें कि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा वर्ष में अनेकों सामाजिक कार्य किया जाता है, जैसे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की मदद करना, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं उनका निशुल्क जांच एवं परामर्श माने जाने चिकित्सकों द्वारा कराना, चिलचिलाती गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना, चिकित्सालय में जाकर मरीज के तीमारदारों को भोजन कराना, पर्यावरण को दुरुस्त रखने के लिए वृक्षारोपण करना आदि बहुत से सामाजिक हित में निरंतर क्लब द्वारा सेवा कार्य किया जाता रहा है। अभी हाल में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा रक्तदान करते हुए उन्हें जलपान भी कराया गया था। इस अवसर पर कैंप मे ला. डा. मृणाल पाण्डेय, ला. डा. के के मिश्रा, ला. राजकुमार जायसवाल, ला. चंद्रकेश मिश्रा, ला. अरुण मेल्होत्रा, ला. अजय मित्तल, ला. बसंत नेवटिया, ला. देवेंद्र जायसवाल, ला. दीपक गुप्ता सहित विवेक, सनी एवं अन्य समाज सेवी लोगों ने इस सेवाकार्य मे सहभागिता की।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal