बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पंचायत उप निर्वाचन, 2024 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदेय स्थल पर चल रहे मतदान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत बनाये गये मतदेय स्थल हरिहरपुर पहुंचकर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सुरक्षा में लगे पुलिस के अधिकारियों को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान हेतु कुल 08 मतदेय स्थल बनाये गये है। जिसमें विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत 03 मतदेय स्थल सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु तथा विकास खण्ड हरिहरपुररानी अन्तर्गत 05 बूथों पर प्रधान पद हेतु मतदान प्रक्रिया करायी जा रही है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होने वहीं पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान के दौरान यदि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने कि कोशिश करें, तो तत्काल उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जोनल मजिस्ट्रेट व उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विनोद कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं निर्वाचन में लगे कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal