**बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना क्षेत्र वजीरगंज के अंतर्गत बाबा कुटी तुर्काडीहा में भारतीय स्टेट बैंक की सीएचपी खुलने से स्थानीय लोगों को लेन देन करने में सावधानी मिलेगी।ग्राहक सेवा केंद्र के संरक्षक बलकरन सिंह ने सीएसपी का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक वजीरगंज के मैनेजर चिन्मयानंद पांडे से कराया।उन्होंने कहा कि लोगों को अब अपने निकट शाखा से खाता खुलवाना और पैसा निकालना आसान होगा।क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य सत्यदेव मिश्रा मंडल अध्यक्ष,स्वतंत्र सिंह,अमित सिंह,अजीत पांडे,जितेंद्र सिंह सरपंच,सुशील जायसवाल प्रधान वजीरगंज,मनोज पांडे,टीपी सिंह,सुजल सिंह,अभय प्रताप सिंह संदीप सोनी अजय मौर्या आयुष कौशल विवेक सोनी अरुण कौशल सुनील सिंह पिंटू बाबा पप्पू सिंह नीता सिंह विनीत सिंह ,रहे।
