महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। आज जनपदीय विद्यालयी बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला विद्यालयी क्रीडा समिति के तत्वाधान में एवं जनसमाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर के संयोजन में आयोजित की गई । इस कबड्डी प्रतियोगिता में अयोध्या जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह एवं संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं प्रतिभागी टीमों को परिचय प्राप्त कर शुरू किया गया। जिसमें अंदर-19 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली एवं तारून की टीम के बीच में हुआ जिसमें तारुन की टीम ने 34 -19 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल में श्री राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कालेज ड्योढ़ी की टीम ने निर्भय सिंह इंटर कॉलेज रामपुरसर्धा की टीम को 41- 35 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया बालिकाओं अंडर-19 बालिकाओं का फाइनल मुकाबला बड़े ही रोमांचक ढंग से तारुन ने बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी को 25-24 से पराजित कर विजेता होने का खिताब प्राप्त किया। इसी क्रम में अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी ने आदर्श इंटर कॉलेज अयोध्या को 35-26 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी को 29- 26 से पराजित कर राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में तारुन की बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जनपदीय विद्यालयी बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता को सकुशल सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षक जलाल साहू , आलोक वर्मा, बलराम यादव ,वंश गोपाल जयसवाल ,संजय सिंह, वंदना चौरसिया, अंजू रावत, राजवीर वर्मा ने अपना अमूल योगदान दिया। कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णयाक की भूमिका में कबड्डी कोच राकेश मौर्य, कबड्डी कोच उपेंद्र शुक्ला, कबड्डी कोच बिंदु यादव, रोहित शुक्ला, आदर्श यादव, अवनीश यादव, सचिन ने योगदान दिया। समापन अवसर पर जनसमाज विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा जी ने समस्त विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal