जानलेवा हमला करने के 02 आरोपी गिरफ्तार

**बदलता स्वरूप गोण्डा। 20 अप्रैल 2024 को युगराज एनर्जीज पेट्रोल पम्प के सेल्स मैन प्रमोद कुमार बरूवार पुत्र मुन्नालाल बरूवार नि0 माथेपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में तहरीर दी गयी कि तेल डलाने की बात को लेकर विपक्षीगण प्रांजल गुप्ता, अमर गुप्ता व किशन द्वारा दिनांक 19 अप्रैल 2024 की रात्रि 11:15 बजे गाली-गुप्ता देते हुए लात-घूसा व राड से मारे-पीटे थे तथा कैश छीनने की कोशिश भी की गयी थी। वादी की तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज नामजद आरोपी अभियुक्तो अमर उर्फ विशेष गुप्ता व किशन उर्फ रितिक गुप्ता को कटी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।