बदलता स्वरूप गोण्डा। विपुल कुमार पुत्र भरतराम शुक्ल निवासी गनवलिया पोस्ट मौहर जनपद गोण्डा द्वारा 13 जून 2022 को थाना कर्नलगंज को सूचना दिया कि उनके पिता भरतराम शुक्ला अपने घर के पीछे बने शौचालय टैंक की सफाई कर रहे थे कि विपक्षी आकाश कुमार शुक्ला ने उनके पिता के ऊपर कुदाल से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मु0अ0सं0- 236/2022 धारा 302 भादवि बनाम आकाश कुमार शुक्ला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत जेल भेजा गया था। जिसके क्रम मे उक्त अभियोग मे न्यायालय द्वारा दोषी अभियुक्त आकाश कुमार शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र मुरलीधर शुक्ला निवासी गनवलिया पोस्ट मौहर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को आजीवन सश्रम कारावास व 1 लाख रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।