29वां पुण्यतिथि मनाया गया-महेन्द्र कुमार उपाध्याय

बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या शरण महाराज राम वल्लभा कुंज झुनकीधाम जानकीबाग में श्री झुनकी बाबा का 29 वाँ पुण्य तिथि मनाया गया,इस अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बिहार से बहुत सारे भक्त का आगमन हुआ। साधु महात्माओं का भण्डारा कराया गया जिसमें राकेश उपाध्याय,अरविंद कुमार सिंह,जय बहादुर शर्मा ,लक्ष्मी नारायण सिंह ,गुडु सिंह ,मंटू सिंह,रंजीत सिंह , रजनीश,विजय बहादुर शर्मा, और राघवेन्द्र सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहें।