नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में ब्लॉक मुख्यालय जमुनहा स्थित मल्हीपुर के मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल है। बारिश के दिनों में मुख्य मार्ग पर कीचड़ हो जाता है। जिसके कारण बाजार जाने वाले लोगो के साथ-साथ बच्चे पढ़ाई के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। थोड़ी देर की बारिश में यह सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है, समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पटना वीरगंज मे स्थित ब्लॉक जमुनहा मुख्यालय मल्हीपुर के पास का मामला है जहाँ पर जरा सी बारिश आवागमन करने वालों के लिए मुसीबतें खड़ा कर देती है। ग्रामीणों और छात्रों को इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। स्थिती यह है कि छात्रों को अपनी साइकिल पर जूते-चप्पल टांगकर,पैंट को घुटनों तक मोड़कर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, तब वे स्कूल जा पाते हैं। लगातार बारिश होने पर ब्लॉक मुख्यालय के पास सड़क कीचड़ मे सरोबार हो जाती है।स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत भीं जिम्मेदार अधिकारियो से की लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।जिससे व्यापारियों मे भीं अब आक्रोश पनपने लगा है। छात्राओं ने बताया कि लड़के अपने जूते साइकिल पर टांगकर,पैंट को घुटनों तक मोड़कर कीचड़ से निकलकर स्कूल जाते हैं और हम लोग भी इसी तरह कीचड़ से होते हुए निकलते हैं। आगे एक नाला भी है जहां पुल नहीं है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बारिश के दिनों में सीएचसी मल्हीपुर जाने वाले लोगो को भीं इसी कीचड़ युक्त रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, और कई लोग तो इस रास्ते पर जाने से कतराने लगे है। इसी कीचड़ युक्त सड़क से सटे ब्लॉक मुख्यालय मे प्रतिदिन अधिकारी रहते है लेकिन उन्हें लोगो की इन समस्याओं से कोई मतलब नहीं है, तभी तो उनके कानो तक जू नहीं रेंगता है, आमजन के साथ व्यापारियों ने भीं जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात की माँग की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal