बदलता स्वरूप गोण्डा। अजीत कुमार चौहान पुत्र स्व0 राधेश्याम चौहान ग्राम सौरंहवा त्रिभुवन ग्रिन्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना धानेपुर पर सूचना दिया गया की उसके लड़के का पेट दर्द व बुखार की दवा इलाज हेतु कुतुबगंज बाजार पूरे तेन्दुआ स्थित राजेश यादव के वहाँ मेरी पत्नी ले गयी थी जहाँ खून व अल्ट्रासाउंड कराने के बाद हालात और बिगड़ गयी और रेफर कर दिया गया। दुसरे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी । तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-179/24, धारा 304 भादवि बनाम राजेश कुमार यादव के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त राजेश कुमार यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव निवासी ग्राम देवारी खेरा थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर को परौती लाल चौराहे से आगे रेहरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
