बदलता स्वरूप गोण्डा। हर घर तिरंगा अभियान-2024 एवं काकोरी टेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभ अवसर पर कुश्ती बालक वर्ग तथा कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल, गोण्डा में आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी व जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीराम के द्वारा किया गया, कबड्डी प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम मैच रघुकुल विद्यापीठ बनाम इन्द्रापुरम के बीच हुआ, जिसमें रघुकुल विद्यापीठ 30-18 के अन्तर से विजेता रहीं, प्रथम सेमी फाइनल मैच रघुकुल विद्यापीठ बनाम सुवंश कालेज के बीच हुआ जिसमें संुवश कालेज 15-10 अंक से विजेता रहीं, फाइनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम सुवंश कालेज के बीच हुआ जिसमें नहेरू स्टेडियम 20-12 के अन्तर से विजेता रहीं, इस प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर अवनीश त्रिपाठी के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर विजेताओं का उत्साहवर्धन किया गया, उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी, संजय सिंह, राजेश पाण्डेय, अमित गर्ग, शशी सिंह कबड्डी प्रशिक्षक, प्रत्यूषराज, अभय तिवारी, मो० तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल समेत समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के समापन पर अशोक सोनकर उप क्रीडाधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal