फतेहपुर। देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने हेतु फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे फाइलेरिया से बचाव के उपाय एवं लक्षण हेतु लगातर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत संचालित आई०डी०ए० अभियान अगस्त 2024 का सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर नागरिकों से अपील की कि फाइलेरिया की दवा अवश्य खाए, क्योंकि फाइलेरिया जिसे हांथीपांव भी कहा जाता है यह एक लाईलाज बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है. यह बीमारी आम जनमानस को अपाहिज भी कर सकती है। उन्होंने कहा खाली पेट दवा न खाए, दवा खाने से पहले नाश्ता अवश्य करे। विद्यालय के छात्राओं को कु0आयशा, कु0हर्षिता, कु0 चित्रा को अपने सामने दवा खिलाई। तथा उपस्थित छात्राओं के साथ फोटो व सेल्फी ली। जिला फाइलेरिया अधिकारी डा0 शहाबुद्दीन ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आई०डी०ए० 2024 कार्यक्रम जनपद फतेहपुर में दिनांक 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक मनाया जाना है जिसमें जनपद की समस्त आम जनता को फाइलेरिया से बचाव हेतु डी०ई०सी०, एल्वेण्डाजॉल, आइवरमेक्टिन दवा खिलाई जानी है। फाइलेरिया रोग से प्रभावित अंग सामान्य से ज्यादा मोटा हो जाता है जिसमें अक्सर हाथ, पैर अण्डकोष, एवं स्तन प्रभावित होते हैं। फाइलेरिया रोग की रोकथाम के लिये प्रत्येक व्यक्ति को दवा खाना आवश्यक है, तभी फाईलेरिया रोग से व्यक्ति एवं हमारा जनपद मुक्त हो सकता है। फाइलेरिया की दवा खाली पेट न खायें, सभी दवाएं एक साथ खाए एवं गर्भवती महिला प्रसवोत्तर महिला (01 सप्ताह), 01 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा अति गम्भीर रोगी को इस दवा का सेवन नहीं करना है। जनमानस से अनुरोध है कि फाईलेरिया अभियान में दवा खाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे जनपद को फाइलेरिया रोग से मुक्त किया जा सके। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में आपका सहयोग दवा सेवन के रूप में अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि आई०डी०ए० अभियान अगस्त 2024 के शुभारम्भ के दौरान जनपद के मदर सुहाग इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, प्राथमिक विद्यालय अस्ती, प्राथमिक विधालय खेलदार, एवं राजकीय मेडिकल कालेज फतेहपुर से विधार्थियों ने प्रतिभाग किया, शुभारम्भ के दौरान 417 विधार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज फतेहपुर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फाइलेरिया नियत्रंण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई०सी०डी०एस०), समेत सहयोगी संस्था के जनपदीय प्रतिनिधि एवं पी०सी०आई० के लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal