बच्चों को हाईजीन किट का किया गया वितरण

गोण्डा। बड़गांव स्थित खैराबाग नलिनी एकाडेमी में शनिवार को हाइजीन किट बच्चों को वितरण किया गया। किट वितरण के दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन, रेडक्रास सोसायटी के मंडल प्रभारी कसीम सिद्वीकी, पंकज सिन्हा और एकांश श्रीवास्तव को प्रबधक पंकज भारती ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उसके बाद अतिथि डाक्टर पीयूष रंजन ने बच्चों को हाइजीन किट वितरण किया और स्वास्थ्य के प्रति बच्चो को जागरूक कर स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुए कहा कि अगर बच्चे समय-समय पर हाथ धोना, शारीरिक स्वच्छता पर अगर ध्यान दिया जाए तो बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के मंडल प्रभारी कसीम सिद्दीकी ने कहा कि समय-समय पर हाथ धोना एव शारीरिक स्वच्छता पर अगर ध्यान दिया जाए तो बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ अतिथि कसीम सिद्दीकी ने भी किट वितरण किया।सकीना बानो ने स्वच्छता और संचारी रोगों के रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान हर्ष वर्धन नेहरू, लतिका श्रीवास्तवा, श्रीकांत, राम प्रताप वर्मा, राजू वर्मा, श्रवण, लीना, अनुपमा, ज्योति, अर्चना, नुसरत खान साजिया मजहर निशा फातिमा सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।