नितिश कुमार तिवारीश्रावस्ती। जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना इकौना व थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पर समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या को सुना। वहीं सुनवायी के दौरान थाना इकौना पर कुल 5 प्रार्थना पत्र व थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों को टीम बनाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस व राजस्व के अधिकारियों द्वारा समस्त थानों पर समाधान दिवस में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुना एवं गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। वहीं थाना गिलौला में 10 प्रार्थना पत्र में 9 राजस्व से संबंधित,01 पुलिस,थाना इकौना 05 जिसमें 04 राजस्व से संबंधित,01 पुलिस,थाना मल्हीपुर 04 जिसमें 4 राजस्व से संबंधित,थाना सिरसिया 11 जिसमें 8 राजस्व,3 पुलिस,निस्तारित 03, थाना कोतवाली भिनगा 06 जिसमें 5 राजस्व व 01 पुलिस से संबंधित,निस्तारित 01, थाना सोनवा- 04 जिसमें 04 राजस्व से संबंधित, थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती-01 जिसमें 01 राजस्व,थाना हरदत्त नगर गिरंट 4 जिसमें 4 राजस्व से संबंधित,01 निस्तारित। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।