बदलता स्वरूप गोण्डा। समाजवादी पार्टी से कटरा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को भव्य स्वागत किया। बेलसर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज चौबे ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ नेता विपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने अपने आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में श्री पाण्डेय का स्वागत करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय के नेता विपक्ष के नेतृत्व में सदन में जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। मनोज चौबे ने कहा कि सपा कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व से प्रेरणा लेकर जनता की समस्याओं पर संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे। स्वागत कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ता रामकुमार शुक्ला, राघवराम पाण्डेय, त्रिजुगी नरायन दुबे, राजेंद्र दुबे, अरविन्द शुक्ला, प्रागदत्त मिश्रा, परमात्मादीन साहू, नंदकुमार प्रजापति, विश्वनाथ सिंह, वकार खां आदि उपस्थित रहे l
