बदलता स्वरूप फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के सत्ता पलट के बाद वहां उत्पन्न अराजकता कदाचार की स्थिति में जिहादी तत्वों द्वारा हिंदू सामुदायिक के नरसंहार से अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समस्त कार्यकर्ता अत्यंत चिंतित हैं और चाहते हैं कि भारत सरकार बांग्लादेश में इस संबंध में उचित हस्तक्षेप कर हिंदुओं के ऊपर हो रहे नरसंहार, आगजनी, लूट, बलात्कार, संपत्ति विनाश, निर्दोष बच्चों एवं महिलाओं की नृशंस हत्या को तत्काल प्रभाव से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हस्तक्षेप करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, राजा राम मौर्य, श्रवण कुमार राजपूत, राम सिंह मौर्य, ओमप्रकाश मौर्य, सोनू तिलोकीपुर, विमलेश बाजपेई, प्रभाव नारायण द्विवेदी, बेबी गुप्ता, पूनम राय, संगीता गुप्ता, स्वामी राम आसरे आर्य, रामगोपाल शुक्ला, रामकरण पटेल, गजेंद्र मोर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal