बदलता स्वरूप फतेहपुर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर में आज श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखाई दी, जिसमें मंदिर परिसर में महिलाओं एवं पुरुष को पंक्ति बार खड़ा कर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था जिसमें भगवान भोले के दर्शन श्रद्धालुओं को आसानी से हो सके वही सदर कोतवाली अपनी टीम के साथ निगरानी करती नजर आई वही स्कूल के एनसीसी के बच्चों द्वारा भी लाइन में खड़े लोगों को पांच महिला व पांच पुरुष के दर्शन करने को भेजा जा रहा था जिससे कि ज्यादा भीड़ ना हो और आसानी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन हो सके। वही भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया। सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर में डॉ विजय सचान ऑर्थो सर्जन ने पहली बार सावन के सोमवार पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें आए हुए भक्तों ने पूरी सब्जी और हलवा का प्रसाद ग्रहण किया और भोलेनाथ की जय कारा लगे। वही पत्थर कटा चौराहा स्थित गुलाब पत्थर की ओर से सावन के सोमवार पर पूरी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया हिसाब कर पर कमलेश कुमार राममिलन राम भवन रामकरण अरुण कुमार नीरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal