बदलता स्वरूप फतेहपुर। मिशन रोजगार के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग चयन द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुखलाल पाल, जिलाधिकारी श्रीमती सी0 इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया। मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ट सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक क्षेणी-2, मंडी निरीक्षक, नक्शानवीस/मानचित्रक, मानचित्रकार, पदों के 1036 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में चयनित हुये है, के क्रम में जनपद में 14 सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी चयनित हुये हैं, का नियुक्ति पत्र भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने संयुक्त रुप से वितरण कर नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी को सम्मानित किया। जिसमें जय ललिता, अश्वनी कुमार, मयंक प्रताप, गौरव भार्गव, आकाश कुमार यादव, सगमलाल, प्रियंका यादव, सुनेत्री निषाद, राहुल कुमार यादव, पवन गुप्ता, जया यादव, बीर बहादुर पटेल नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि इजहार अहमद, अजीत कुमार सिंह से बात करके इनका नियुक्ति पत्र दिया जाय। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किये बच्चों को बधाई दी एवं कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है आप लोग भी उसी पारदर्शिता के साथ कार्य करे मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट वीजन है कि हमारे युवाओ को बेहतर भविष्य मिल सके। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियो को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि शासकीय सेवा का कार्य जो मिले उसे ईमानदारी व पारदर्शिता से करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal