चयनित 01 सहायक शोध अधिकारी को तिरंगे झण्डे के साथ सौंपा गया नियुक्ति पत्र

पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए अभ्यर्थियों का किया गया चयन-विधायक

नितिश कुमार तिवारी:बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया तथा विधायक एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के उदबोधन को भी सुना गया। उक्त कार्यक्रम के तहत जिले में विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद श्रावस्ती हेतु नवनियुक्त एकमात्र सहायक शोध अधिकारी सुरेश कुमार यादव निवासी गब्बापुर विकास खण्ड सिरसिया को तिरंगे झण्डे के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना भी की। इस अवसर पर विधायक ने चयनित सहायक शोध अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार नवयुवकों,नवयुवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिससे सरकारी कार्यो के निष्पादन में और गति मिलेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा भर्ती की जा रही है। उन्होने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्य करने का सुनहरा अवसर मिला है। अपने कार्यकाल में छोटे-बड़े कार्यो का निष्पादन करते हुए उत्कृष्ट कीर्तिमान स्थापित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी डा.ए.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एस.के. राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।