बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद मुख्यालय के दूर दराज गांवों में रहने वाली जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये गोण्डा की डीएम नेहा शर्मा द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उन्होंने बेलसर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया तथा समस्या का निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धनईपट्टी, सिंहपुर, नगदही, खमरौनी, पकवानगांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपालों में ग्राम वासियों द्वारा राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत, राजस्व मामले आदि से संबंधित समस्या को रखा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत नगदही में ग्रामीणों ने अवगत कराया की जल जीवन मिशन के द्वारा पानी सप्लाई नहीं की जा रही है, तथा रोड को खराब कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल समस्याओं का समाधान करने की निर्देश दिए। ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्रामों के ग्रामीण को 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों से कहा की तिरंगा हमारे देश की “आन बान और शान है” इसलिए हमें इस कार्यक्रम को पूरे सम्मान के साथ मानना है तथा तिरंगे पर बहुत ही विशेष ध्यान देना है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सम्मान के साथ मनाया जा सके। ग्राम चौपाल के दौरान सभी गांवों में ग्रामीणों को तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी तरबगंज, नायब तहसीलदार बेलसर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एक्सईएएन निमार्ण खंड 2 वीके त्रिपाठी, ए ई रामनिवास, खंडविकास अधिकारी बेलसर विजय कान्त मिश्र, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal