बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री सीताराम पंचवटी चकाचक आश्रम में संचालित संस्कार शाला में नौनिहालों ने राष्ट्र का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया l कार्यक्रम में बच्चों ने सनातन धर्म भारतीय लोक- संस्कृति व परम्परा, राष्ट्रप्रेम और विकसित भारत को लेकर रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी l सांस्कृतिक प्रस्तुति पर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमरसपूतों के बलिदान को स्मरण किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल शाखा के प्रभारी समाजसेवी संदीप मेहरोत्रा ने प्रोत्साहित कर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया l श्री मेहरोत्रा ने संस्कार शाला के संस्थापक पं.रवि शंकर जी महाराज गुरुभाई द्वारा गोण्डा, बहराइच, अयोध्याधाम सहित कई जिलों में चलायी जा रही मां अन्नपूर्णा रसोई व शिव संवाद संग अन्य अनुष्ठानों का जिक्र कर आश्रम के सर्वोत्कृष्ट जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आराध्या, अनुभव, आराधना, संजना, नेहा, वीर,अंशुमन प्रताप के साथ अन्य नन्हे मुन्ने बच्चों ने सहभागिता निभाई। नगर के बहराइच रोड स्थित कौमारी माता मंदिर परिसर में संचालित संस्कार शाला की अध्यापिका पायल और अध्यापक राहुल आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।
