आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाकर खिलाई गई मिठाई

पवन जायसवाल
बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानो व विद्यालयों में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील परिसर में एसडीएम यशवंत राव, मनकापुर चीनी मिल में इकाई प्रमुख नीरज बंसल, बीडीओ कार्यालय में ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, सीओ कार्यालय सीओ राजेश कुमार सिंह, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी, कम्पोजिट विद्यालय शास्त्री नगर में सभासद वैभव सिंह, प्राथमिक विद्यालय पेरीपोखर में प्रधानाध्यापक अभय गिरि, सेंट थॉमस स्कूल में प्रवंधक मुस्ताक खान, मार्डन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नीलम प्रकाश पाठक, एपी इंटर कालेज में प्रचार्य वीपी सिंह, डीपी इंटर कालेज मे राकेश सिंह, आरपी इंटर कालेज में कोट प्रबधक हरीश पान्डेय, सीएचसी में अधीक्षक डा0 एसएन सिंह, सरदार मोहर सिंह महिला महा विद्यालय में प्रबंधक सरदार स्वर्ण पाल सिंह ने ध्वजारोहण करके देश को आजादी दिलाने व महती भूमिका निभाते हुए देश के प्रति आहुति देने वाले वीर सपूतो सरदार भगत सिह, चंद्र शेखर आजाद, महात्मा गांधी, अब्दुल वीर हमीद आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस पर कम्पोजिट विद्यालय बंजरिया में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश गीत, राष्ट्र गीत, एकांकी, परहसन के साथ-साथ मनमोहक नृत्य बच्चों ने प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों व देशभक्ति गीतों से लोगों में जोश और उमंग भर दिया। स्कूली बच्चे सुभि, ममता, मनीषा, अंतिमा, खुशी, मुस्कान, राकेश, आर्यन, मानवी ,माही, अंशिका, खुशी शर्मा, रिया, प्रिया, रोशनी, अंजलि, बबिता, सार्थक, अभिषेक, शुभम, गजानन, रोशनी पाल आदि बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आईटीआई लिमिटेड मनकापुर में ईकाई प्रमुख अजय श्रीवास्तव नें ध्वजारोहण कर ईकाई के कामगारों को बधाई दी।