नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के जमुनहा क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न मदरसों और विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों और नाटकों के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। तिरंगे झंडे की शान में झंडारोहण किया गया और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं,निबंध प्रतियोगिता और नाटकों का मंचन शामिल था। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को देशप्रेम की भावना से अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों, आगंतुकों और शिक्षकों ने भी बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर जमुनहा क्षेत्र स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारुल उलूम बनगई में मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के बलिदान को याद किया और बच्चों को अपने देश के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। वहीं पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के देशभक्ति से भरे कार्यक्रमों ने इस दिन को और भी खास बना दिया, जिसमें हर कोई देशप्रेम की भावना में डूबा नजर आया। वहीं शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और वे अपने देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित होते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इसी तरह अपने देश के प्रति समर्पित रहें और अपनी शिक्षा के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई और शिक्षकों द्वारा उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्र.शिक्षक आलोक कुमार गुप्त, वीरेन्द्र मौर्य,विनोद कुमार शर्मा, पवन वर्मा,वेद प्रकाश सैनी, राधा देवी तथा मदरसा बनगई में मेराज अहमद,मौलाना जमाल,नसीम वकील,अलाउद्दीन खान सहित मदरसा के शिक्षक व छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal