बदलता स्वरूप गोंडा। आजादी के 87 वर्षगांठ पर रेलवे स्टेशन गोंडा जंक्शन के सामने झंडारोहण कर व राष्ट्रगान गाकर आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई भी दी गई। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राय सिंह मीना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, अभिजीत गुप्ता, मंडल वाणिज्य निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, मुख्य चल टिकट निरीक्षक लाल जी, प्लेटफार्म इंस्पेक्टर के एल यादव, प्रवर टिकट परीक्षक आर. एच.अंसारी, जमुना प्रसाद , संजीव कुमार पटेल, वैभव दूबे, आकाश कुमार अग्रहरी, गणेश मौर्य, गंगाचरण मीना, वाणिंज्य अधीक्षक अरविंद कुमार, मुख्य वाणिज्य लिपिक रोशन लाल मीणा,पार्सल अधीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय लिपिक मोहम्मद आफाक, इंक्वायरी स्टाफ अर्पित खन्ना, हिमांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal