नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत सभागार श्रावस्ती में सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों के साथ राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक, युगपुरुष, भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होने कहा कि अटल एक व्यक्ति नहीं… विचार हैं, जीवन नहीं… संस्कार है। राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए हमेशा उन्हें स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
