बदलता स्वरूप गोंडा। नगर के बरियार पुरवा स्थित नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश छाबड़ा ने ध्वजारोहण कर विद्यालय के बच्चों को संबोधित किया और देश भक्ति गीत गाकर बच्चों को देश प्रेम की भावना जागृत करने की सीख दी गई। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एसपी गुप्ता ने कहा कि देश के विकास में निरंतर प्रगति हो रही है। देश में विज्ञान, कला, साहित्य, खेल में प्रगति हो रही है और प्रदेश में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, खोले जा रहे है। सड़कों का विकास का जाल बिछाया जा रहा है। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान का नारा देकर देश के सम्मान नागरिक का दर्जा देकर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को विकास का अवसर दिया जाए। इस अवसर पर बरियार पुरवा के सभासद अरविंद सोनी बबलू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्तुत कर स्कूल के अध्यापकों व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति और छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश, उप प्रधानाध्यापिका मीना सिंह, वरिष्ठ लिपिक पवन श्रीवास्तव, आशीष कुमार वर्मा, श्याम जी मिश्रा, अजय गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, आंचल गुप्ता, रेशमा बानो, आफरीन, पुष्पा जायसवाल, निधि, कोमल गुप्ता, काजल गुप्ता, मंजू श्रीवास्तव, दीपक मंडल, कु पिंकी, गीता कौशल सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal