कड़ी सुरक्षाओं के बीच संपन्न होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस और प्रशासन की नजर
शहर के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा संचालित पुलिस भर्ती की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने करनैलगंज सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा सभी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी बोर्ड द्वारा तैयार की गई बुकलेट में दिये गये दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि समय से गोपनीय परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे। प्रथम पाली की 10:00 बजे से 12:00 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान सभी अधिकारी अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण रहते हुए परीक्षा की शुचिता बनाए रखेंगे। आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, वहीं आपको बता दें कि जनपद में होने वाले पुलिस परीक्षा के लिये 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें प्रथम पाली 5232 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में भी 5232 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में कुल 52000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी परीक्षार्थी व कर्मचारियों द्वारा परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर तैनात कोई भी कर्मी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त केन्द्र व्यवस्थापकगण, समस्त पुलिस अधिकारीगण, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal