महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी की प्रधानतम पीठ श्रीरामजानकी जायसवाल मंदिर वशिष्ठकुंड टेढ़ीबाजार के संस्थापक महंत बाबा रामकुमार दास महाराज काे संताें ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। माैका उनकी 97वीं पुण्यतिथि महाेत्सव का था। जाे मंदिर प्रांगण में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शनिवार को मठ में एक श्रद्धांजलि सभा आयाेजित हुई। जिसमें अयाेध्यानगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने पूर्वाचार्य महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। संताें ने उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। इससे पहले मंदिर में विराजमान भगवान रामजानकी का सुबह भाेग लगाकर पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद भगवान की दिव्य आरती उतारी। तदुपरांत संस्थापक महंत के चित्रपट पर पूजन-अर्चन कर आरती हुआ। महंत श्याम सुंदर दास ने आए हुए संत-महंताें का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर संत-महंत और भक्तजनाें ने प्रसाद पाया। श्रीरामजानकी जायसवाल मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्याम सुंदर दास ने कहा कि मठ के संस्थापक महंत बाबा रामकुमार दास महाराज विलक्षण प्रतिभा के धनी संत रहे। वह बड़े ही संत और गाै सेवी थे। जाे भजनानंदी संत रहे। बराबर भजन-साधना में तल्लीन रहा करते थे। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही उदार था। सरलता ताे उनमें देखते ही झलकती थी। उन्होंने अयोध्याधाम में एक विशाल आश्रम का कार्यभार संभाला। उसके वह संस्थापक महंत हुए। जहां ठाकुरजी की सेवा संग गाै, संत, विद्यार्थी, अतिथि सेवा सुचार रूप चल रही है। पुण्यतिथि पर वेद मंदिर के महंत रामनरेश दास, सनकादिक आश्रम के महंत संताेष दास, श्रीरामकृष्ण मंदिर महंत गणेशानंद दास, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती, श्रीसरयूकुंज पीठाधिपति महंत राममिलन शरण, परमहंस आश्रम के महंत गाेविंद दास, पुरूषाेत्तम भवन महंत राजकुमार दास, ध्यान भवन के महंत पवनकुमार दास, जंगीलाल जायसवाल एवं सुनील कुमार जायसवाल जाैनपुर, कपिलदेव जायसवाल बस्ती, जगदीश जायसवाल आदि ने साकेतवासी महंत काे श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal