नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। कोलकाता में हुई हालिया घटना के विरोध में वीरगंज के समाजसेवियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च का नेतृत्व समाजसेवी क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय गुप्ता यज्ञेश ने किया। मार्च की शुरुआत जमुनहा स्थित ब्लॉक मुख्यालय से हुई जो मल्हीपुर चौराहा, चौक बाजार और अस्पताल मार्ग से होते हुए पुनः ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल जलाकर घटना के विरोध में अपनी आवाज उठाई। मार्च के दौरान वक्ताओं ने कोलकाता में हुई घटना की कड़ी निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाओं से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा होता है, जिसे तत्काल रोकना आवश्यक है। इस कैंडल मार्च के माध्यम से समाज के लोगों ने एकजुटता और शांति का संदेश दिया और जोर देकर कहा कि वे न्याय की मांग के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे। मार्च का समापन ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ जहां सभी उपस्थित लोगों ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मार्च में शामिल सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने विरोध को प्रकट करते हुए सरकार से न्याय की अपील कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन ने क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाई और समाज के लोगों को एकजुट होकर खड़े होने का संदेश दिया। मार्च में शामिल प्रमुख लोगों में राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, संजय सिंह, महेश शर्मा, शिवाकर, अतुल आर्य, शिवा, राजा गुप्ता, विनोद आर्य, राकेश अम्बेडकर, रवि गुप्ता, सुभाष सोनी, अंबर लाल फौजी, सुरेश बंगाली, नंद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, विकास आर्य, संदीप कुमार और विशाल सोनी आदि उपस्थित रहे।
