मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व विशिष्ट अतिथि डा किरण सेठ रहीं

पंकज सिन्हा
बदलता स्वरूप गोण्डा। भातखंण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का 14 वां दीक्षांत समारोह कला मंडपम प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहीं। विशिष्ट अतिथि डा किरण सेठ की अध्यक्षता में 159 उपाधियां प्रदान की गई।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने बताया कि इस बार अवार्ड कुसुम वर्मा स्वर्ण पदक, बी० पी० ऐ० गायन में प्रशान्त पाण्डेय को प्रदान किया गया। जनपद के विष्णुपुरी निवासी अशोक कुमार पांण्डेय के पुत्र प्रशान्त पांण्डेय को कुसुम वर्मा स्वर्ण पदक बी० पी० ऐ० गायन में एवं पाँच अन्य स्वर्ण पदक पूर्व में भी प्राप्त कर चुके हैं। मुख्य अतिथि राजपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि कठोर परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य छोटे-छोटे तय कर बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए। इससे आसानी से कामयाबी पाई जा सकती है, यही सफलता का मूलमंत्र है। विशिष्ट अतिथि किरण सेठ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व होता है, समय के प्रबंधन की कला जिसे आ जाती है वह जीवन में आगे बढ़ता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मांडवी सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हए हर क्षेत्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नृत्य, संगीत, गायन, खेल आदि जैसे पाठ्येतर गतिविधियों में बच्चों को निपुण किया जाता है। ताकि भविष्य में चल कर सभी छात्र अपनी पसंद और गुण के हिसाब से अपना कैरियर चुन सके। प्रशान्त की प्रारम्भिक संगीत शिक्षा जिले के श्री रघुवर संगीत विद्यालय तुलसीदास द्विवेदी गुरु जी से प्राप्त हुई, प्रशांत की मां आशु पांडेय नारी ज्ञानस्थली स्कूल में प्राइवेट अध्यापिका हैं एवं पिता प्राइवेट काम करते है। बेटे की इस उपलब्धि से प्रशांत के माता-पिता व बाबा लखन लाल पाण्डे और चाचा संजीव कुमार पांडे के अलावा जनपद के लोगों ने ने शुभकामनाएं दी।