नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में भिनगा थाना कोतवाली क्षेत्र के पुराने सिरसिया बस स्टैंड स्थित यादव निवास के निवासी जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव जो बीते 21 अगस्त को अपने घर से खाना खाकर बाहर घूमने निकले थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे। जब पूरी रात बीतने के बाद और अगले दिन उनकी कोई खबर नहीं मिली, तो उनके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं शुक्रवार को धनंजय यादव का शव राप्ती नदी के लक्ष्मननगर भकला पुल के पास राप्ती नदी की कछार के समीप मिट्टियों से लथपथ परिजनों को दिखाई दिया। तभी पुलिस को सूचना दी गई और तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। वहीं शव पर सिर, गले और पीठ पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal