राज्यमंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं डीएम ने द्वीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का किया शुभारम्भ


हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आशा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आशा बहू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री,विधायक रामफेरन पाण्डेय,जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान मंत्री,विधायक,जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र व हस्तांतरित धनराशि देकर सम्मानित भी किया। जिसमें प्रथम स्थान हेतु आशा क्रमशः प्रेमलता, शिवकुमारी, मीरादेवी, उर्वशी, भानुमति को प्रथम पुरस्कार 05 हजार रूपये, द्वितीय स्थान हेतु आशा क्रमशः शिवकुमारी, कलावती, शीला देवी, पूनम देवी, नीता देवी को द्वितीय पुरस्कार क्रमशः 02 हजार रूपये, तृतीय स्थान हेतु आशा क्रमशः बृजरानी, मीना देवी, राजकुमारी, ललिता देवी, सुमन को तृतीय पुरस्कार 01 हजार रूपये का हस्तांतरित राशी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सिरसिया में आशा संगिनी श्यामली विश्वास, भंगहा में सुशीला देवी व गिलौला से कुन्तेश को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आशासंगिनी क्रमशः श्यामली विश्वास प्रथम पुरस्कार 05 हजार रूपये, सुशीला देवी द्वितीय पुरस्कार 03 हजार रूपये एवं कुन्तेश को तृतीय पुरस्कार 02 हजार रूपये का हस्तांतरित धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिले में सर्वश्रेष्ठ बी.सी.पी.एम के रूप में बेहतर कार्य करने वाले विकास खण्ड सिरसिया से विनोद कुमार श्रीवास्तव को 5000 रूपये का हस्तांतरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आशा बहू आम जनमानस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, नवीन योजनाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य योजनाएं मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती, किशोरियों, बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करवाने व सीमित परिवार के लिए परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिये तमाम तरह की स्वास्थ्यपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी कड़ी है, जिनकी पहुंच जिले के हर गांव के हर घर-घर तक है। आशाओं के ऊपर गर्भवती महिलाओं की समय से जांच और उन्हे समय से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ नवजात शिशुओं के टीकाकरण में उनकी महती भूमिका है। इसलिए उन्हे सरकार द्वारा सौपें गए कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभावें। वहीं आशाओं को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। जन स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से गांव-गांव और घर-घर तक पहुँचाने के लिए आशा ही सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। आशाएं अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करके उनकी जांच तथा उन्हे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायें और समय पर उन्हे संस्थागत प्रसव के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सम्बन्धित सी.एच.सी,पी.एच.सी में भर्ती कराकर संस्थागत प्रसव करायें तथा सरकार द्वारा प्रदत्त जननी सुरक्षा योजना के तहत उनको लाभान्वित भी करना सुनिश्चित करें, क्योकि जिले में मातृ एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल के अभाव में मृत्यु दर अधिक है जो बहुत ही चिन्ता का विषय है, इसलिए आशाओं का दायित्व बनता है कि उन्हें सरकार द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो इसे वह अपना नैतिक दायित्व समझ कर शत-प्रतिशत नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में भी अपनी महती भूमिका निभावें, ताकि उनके क्षेत्र में सभी नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाएं स्वस्थ्य रह सकें। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष पूजा पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पीयूष जायसवाल,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.उदय नाथ, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी गण, डी.सी.पी.एम राकेश कुमार गुप्ता एवं भारी संख्या में आशाएं उपस्थित रहीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal