अवैध कब्जे की शिकायत पर अपर उप जिलाधिकारी प्रथम करेंगे जांच
बदलता स्वरूप गोण्डा। तहसील मनकापुर के ग्राम धुसवाखास के निवासी राघवराम पुत्र कर्ताराम द्वारा दिए गए शिकायती पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा को पत्र लिखकर तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपर उप जिलाधिकारी प्रथम से जांच कराकर 10 दिन के अन्दर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। शिकायतकर्ता ने आयुक्त को दिये अपने शिकायत पत्र में बताया कि नवीन परती खाते की भूमि गाटा संख्या 733 व 758 स्थित ग्राम धुसवाखास पर विपक्षी द्वारा नव निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही यह भी शिकायत की गई कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मचारियों का अवैध कब्जेदारों से मिले होने का भी आरोप लगाया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा को तथ्यों की जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं के द्वारा दिए जाने वाले शिकायती पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए इसमें कोई भी अधिकारी बिल्कुल लापरवाही ना बरतें। शिकायतकर्ता को पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। पारदर्शी व ईमानदारी से जांच कर कार्यवाही की जाए। तहसील में आने वाले सभी शिकायती प्रकरणों को अधिकारी गंभीरता से सुने और उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal