मोटरसाईकिल सहित शातिर चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चोरी की कई मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद की गई हैं एवं साथी चोर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह नि0 सिविल लाइन जेल रोड थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि अपनी मोटरसाईकिल से मकफूल अहमद के घर अपना बकाया पैसा लेने गया था। जहां से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 अविनाश सिंह द्वारा की जा रही थी। आज आरोपी अभियुक्त नूर आलम को गायत्री पुरम चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 03 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता है।